खुसूसी तालीमी वज़ाएफ
(Special Merit Scholarship)

अहलियती स्कॉलरशीप (वज़ीफा)

हज़रत फ़ातिमा-तुज-ज़हरा उर्दू गर्ल्स मिडिल स्कूल और, जी0 एम0, जी0, ओ0, उर्दू हाई स्कूल (Gaya Muslim Girls’ Orphanage Urdu High School) की उन तालिबात को वज़ीफा दिया जाएगा जो अपने अपने दर्जा में अव्वल पोजी़शन हासिल करेंगी।
दर्जा अव्वल ता हशतुम (Class I to VIII): दर्जा अव्वल (I) ता दर्जा हशतुम (VIII) की वह तालिबात जो अपने अपने दर्जा में सालाना इम्तहान में अव्वल (First) पोजी़शन हासिल करेंगी उन्हें 30, रू0 माहाना वज़ीफा (10) महीने तक दिया जाएगा।

दर्जा दहुम (Class X): दर्जा दहुम (X) की वह तालिबात जो बिहार एक्जामिनेशन स्कूल बोर्ड मैट्रिक (Matric) के सालाना इम्ताहान में अव्वल First पोजी़शन हासिल करेंगी उन्हें 40,रू0, माहाना वजीफा दस (X) महीने तक दिया जाएगा।

हिफ़्ज़ कुरान (Qur’an Memorization): उन तालिबात को जो कुरान का सब से ज्यादा हिस्सा याद हिफ़्ज़ करेंगी उन्हे इनाम से नवाज़ा जाएगा उन्हे पचास (50),रू का माहाना वज़ीफा दिया जाएगा।
नोट : अहलियती स्कोलरशिप ( वज़ीफा) सिर्फ उन्हीं तालिबात को दिया जाएगा। जो अदारह में अपनी आगे की तालीम जारी रखें गी।

हज़रत ख़दीज़ा-तुल-कुबरा वोकेशनल सेन्टर (Hazrat Khadija-Tul-Kubra Vocational Centre) :उन तालिबात को जिन्हे अदारह की बच्चियों, के स्कूल यूनिफार्म और आम लिबास की कटाई व सिलाई में सब से बेहतर करार दिया जाएगा। उन्हें लिससिलावार फर्स्ट, सेकेण्ड,, और थर्ड पोज़ीशन का इनाम दिया जाएगा।

तरबियती चार्ट (Tarbiyati Chart): तरबियती चार्ट पर अमल करने वाली तालिबा को भी ईनाम दिया जाएगा ऐसी तालिबा जो अदारह के साथ साथ घर पर भी उसी तरह अमल किया करती हैं।

जिस्मानी वरजिश (Drill) और पी0 टी0 (P.T.) : जो तालिबात ड्रिल (Drill) और पी0 टी0 (P.T.) में अदारह की सारी तालिबात में सबसे अच्छा करेंगी और फर्स्ट, सेकेण्ड और थर्ड पोजी़शन हासिल करेंगी उन्हें भी इनाम से नवाज़ा जाएगा।
नोट (Note):
1. छोटी बड़ी सारी तालिबात को तीन हिस्सों (ग्रूप) में तक़सीम कर दिया जाएगा।
2. अहलियती स्कॉलरशीप (वज़ीफा) सिर्फ उन्हीं तालिबात को दिया जाएगा जो अदारह में तालीम जारी रखें गी।

Home   |   About Us   |   Certificates   |   Departments   |   Needs & Future Plans   |   Our Books   |   Gallery   |   Donation   |   Contact Us

Copyright © 2020 The Gaya Muslim Girls' Orphanage               Website Designed By : Madni Soft Solutions (# 08273074473)